शिक्षक दिवस पर गुरुजों का सम्मान हुआ

शिक्षक दिवस पर गुरुजों का सम्मान हुआ


नसरुल्लागंज । आज पूरे भारतवर्ष में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है पूरे देश में शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानों में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में विद्यासागर स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । जिसमें स्कली छात्राओं द्वारा भाषण, कविता वा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। सभी शिक्षक-शिक्षिकों दारा भी शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुति स्नान दी गयी, शाला के शिक्षको दारा भी लुंगी डांस कर शानदार प्रस्तुति दी गयी। स्कूल संचालक श्री नरेन्द्र पड़िहार द्वारा पुष्पहार से सम्मान कर सभी शिक्षकों को गिफ्ट दिए गए व भोजन कराया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य दारा कार्यक्रम को संबोधित किया कायतम का सबाधित किया ओर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे देवास द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा श्री दामोदर वंशीय जना गुजराती दर्जी समाज देवास की ट्रस्टी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती कायसामात सदस्य आमता नीतू जाधव, को शिक्षक दिवस पर शाल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया शकुन्तला परमार्थी, ललिता पटेल ,सुनीता भदौरिया, संतोष जाधव. सीमा पौराणिक. उमा तिवारी रेखा. सविता यादव लीला बाई आदि महिलाएं उपस्थित थी।