डोल ग्यारस पर निकली नयनभियनी झांकी
जावरा । डोल ग्यारस के पावन पर्व पर रंगबिरंगी रोशनी से नहाई श्री दामोदर वंशीय जना गुजराती दर्जी समाज सकल पंच के तत्वावधान में श्री नवयुवक मंडल द्वारा डोल ग्यासर पर झांकी ने शंकर मन्दिर पल बाजार की राह पकड़ी, ऐसा लगा मानो आसमान ने अपनी गोद में समाए सारे तारे समेटकर जावरा के आंगन में उतार दिए हो । आकर्षक का केन्द्र भव्य झांकी के लिए श्री नवयुवक मंडल जावरा पिछले मेहनत कर रहा था झांकी इतनी सुंदर थी कि लोग झांकी के आगे खड़े हुए सेल्फी ले रहे थे तथा फोटो खींच रहे थे रात्रि 8:30 बजे जैसे ही झांकी पुल बाजार पर पहुंची जागनाथ महादेव मंदिर पर झांकी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात नवयुवक मंडल के सदस्य और समाज के व्यक्तियों द्वारा बाना डंडा (गरबा ) खेलते हुए झांकी के आगे चल रहे थे तत्पश्चात झांकी का कारवां बड़ा भड़भूजा चौक, बजाज खाना होता हुआ घंटाघर चौराहा पहुंचा झांकी का कारवां कोठी बाजार, कमानी गेट, नीम चौक, आजाद चौक, सोमवारीया, शुक्रवारीया, पीपली बाजार पर पहूचा जहां महाआरती की गई । विभिन्न संस्थाओं द्वारा झांकी का स्वागत सभी प्रमुख मागी पर किया गया और श्री नवयुवक मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर ओर नवयुवक मंडल के समस्त सदस्यों का स्वागत जावरा के प्रमुख चौराहों पर हारफूल, श्रीफल, साफा बांधकर स्वागत किया गया और झांकी को पुरस्कार वितरण किए गए और सुंदर झांकी बनाने के लिए बधाइयां दी झांकी का दृश्य श्री कृष्ण भगवान मटकी फोड़ कर माखन चुराकर खाते हुए फिर यशोदा माता क्रोधित हो जाता है क्रोध आने पर यशोदा माता श्री कृष्ण भगवान को रस्सी से बांध देती है और श्री कृष्ण - श्री राधा जी की रासलीला का दृश्य झांकी में दर्शाया गया था झांकी का निर्माण श्री बबलू बैरागी ने किया । समाज जावरा के समस्त सदस्य और पदाधिकारी पूरी रात झांकी के साथ में चल रहे थे मनोहर लाल धारवा परमार , दिलीप हेमावत, सुरेश सोलंकी, बंसीलाल मकवाना , राधेश्याम देवड़ा, कैलाश देवड़ा श्री नवयुवक मंडल जावरा अध्यक्ष राजेश राठौर सचिव सागर (गोल्डी) सोलंकी , कोषाध्यक्ष महेंद्र चौहान (स्वामी) सह सचिव महेंद्र मकवाना (नाना) उपाध्यक्ष संजय मकवाना विश्वजीत राठौड़ संगठन मंत्रा मनीष सोलंकी राजेश), अमित मकवाना (शंकर), नरेन्द्र परमार (भीमाखेड़ी) सदस्यगण गोपाल देवड़ा ,नरेन्द्र मकवाना ,संदीप सोलंकी (बन्टी) ,धर्मेन्द्र मकवाना ,सतीश हेमावत ,गजेन्द्र मकवाना, रोहित सोलंकी मनोज हेमावत, विनोद सोलंकी ,कमल देवड़ा, जै.की. देवड़ा, दीपक देवड़ा, विनोद देवड़ा, सुरेश परमार (रोजाना), प्रभु लाल सोलंकी बिला खेड़ा), पप्पू परमार (रेवास), सुरेश परमार (निमन) प्रदीप चौहान, रितेश परमार, दीपक नेहरू (गोंदी शंकर), दीपक राठौड़ (मोरिया) ,शुभम गोयल (भृतैड़ा), आकाश परमार, अंकित चौहान, कैलाश राठौड़ (भीमाखेड़ी), अभिषेक हेमावत उक्त जानकारी प्रचार मंत्री पवन मकवाना जावरा ने दी।