डोल ग्यारस पर निकली नयनभियनी झांकी

डोल ग्यारस पर निकले डोल सामाजिक एकता प्रदर्शित की


इन्दौर। श्री दामोदर वंशीय क्षत्रिय जूना गुजराती दर्जी समाज इन्दौर की सबसे वरिष्ठ संस्था नवयुवक मंडल द्वारा द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस के पावन पर्व पर शहर में श्रीकृष्ण भगवान का दामोदर नगर श्री टेकचन्दधामधर्मशाला से डोल निकाला गया जो रामानन्द नगर, राजनगर, राज मोहल्ला, जवाहर मार्ग होते हुए पिपली बाजार स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचा जहां भगवान को विराजित कर प. प्रवीणजी द्वारा महाआरती की गई। तत्वश्चात उपस्थित अतिथियों एवं समाजजनों के लिए प्रसाद स्वरुप स्वल्पहार रखा गया। नवयुक मंडल सचिव महेश चौहान ने बताया कि नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल मकवाना नेतृत्व में शहर में निकाल गये। डोल का यह 97 वां वर्षथा। डोल का अनेक मंचो से स्वागत किया गया। डोल के अन्तिम पड़ाव में हरसिद्ध तट पर पहुंचकर प. महेन्द्र व्यासजी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई तथा चल समारोह का समापन हुआ। डोल चल समारोह में नारायण गोयल, ताराचन्द्र मकवाना, राजमल धारवा, सुभाष परमार, नरेन्द्र परमार , पप्पु चावड़ा, पुष्कर चौहान, अशोक गोयल,संजय गोयल, राधेलाल परमार, कैलाश मकवाना, रमेश गोयल, अनिल सोलंकी, आशीष सोलंकी (बब्लु) नन्दकिशोर सोलंकी, सुभाष चावड़ा, मिनी, नागेश्वर सोनगरा, जगदीश चौहान कर्नल, जीतमल चौहान, मोहित सोलंकी, दिपक सोलंकी, ओमप्रकाश सोलंकी, कैलाश परमार, कृष्णवल्लभ डाबी गिरधारी परमार, श्रीराम सोलंकी, लक्ष्मीनाराण सोलंकी, कमल किशोर डाबी, महेश सोलंकी, राधेश्याम परिहार,अनिल सोलंकी जाबाज, दिनेश मकवाना, जितेन्द्र नायक , अमतृलाल परमार, राजकुमार सोलंकी, दिनेश चौहान, पकंज परमार, रोहित चौहान, कमल परमार, राहुल चौहान, अशोक सोलंकी, दर्शन सोलंकी सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे । गाधीनगरमें अन्नकटका आभार कोषाध्यक्ष गोविन्द सोलंकी ने माना। श्रीराम मंदिर पीपली बाजार में दस दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गणेश प्रतिमा कीस्थापना की गई प्रतिदिन रात्रि को महाआरती किया गया। आयोजन में सक्रीय रुप से विकास परमार, दीपक पंवार, दिलीप, महेश देवड़ा, सहित अनेक भक्तजनो ने भाग लिया।