धार्मिक अनुष्ठान के साथ पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
गुरुधाम कडछा - उज्जैन से जितेंद्र नायक गुरुधाम कड़छा। श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज की अखिल भारतीय संस्था श्री टेकचंदजी महाराज रजिस्टर्ड ट्रस्ट कडछा द्वारा गुरु धाम कडछा एवं इन्दौर में 40वांगुरुपूणिमा उज्जैन स्थित नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 14 मई से 18 मई तक आयोजित किया गया यह आचार्य पंडित रामाधारजी त्रिवेदी बागली वाले के मार्गदर्शन में 51 से अधिक विद्वान पंडितों द्वारा 40वांगुरुपूणिमा महोत्सव मंत्रोच्चार कर संपन्न कराया । पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में प्रतिदिन मंडप पूजन, गणेश पूजन श्री सूक्त रुद्र पाठ, दुर्गापाठ, पुरुष सूक्त, राधा-कृष्णा सहस्त्रनाम, गुरु सहस्त्रनाम के पाठ, भगवान के विग्रह का आयोजन हुए। मुख्य कर्म प्रथम महोत्सव मनाया जायेगा दिवस 14 मई प्रातः 11 बजे 11 यजमानों के सर्व प्रायश्चित, पंचकर्म कलश यात्रा, अरणी मंथन एवं यज्ञ आरंभ हुआ एवं यज्ञ प्रदिणा का आयोजन भजन कीर्तन के साथ हुआ। द्वितीय दिवस 15 मई को नित्य धार्मिक कर्म पूजन पाठ के साथ नवयुवक मंडल द्वारा राधा-कृष्ण शास्त्र नाम, गुरु सहस्त्रनाम एवं दामोदर सहस्त्रनाम के साथ यज्ञ ने यजमानों द्वारा हजारों आहुतियां दी। भगवान दामोदर राधा-कृष्ण गणेशजी, शिव परिवार एवं आराध्य गुरु श्री टेकचंदजी महाराज की प्रतिमाओं का जलाधिवास द्वारा गुरु पूणिमा महोत्सव गुरु एवं अन्नाधिवास हुआतृतीय दिवस सहस्त्रनाम 16 मई को नित्य धार्मिक कर्म हजारों पूजन पाठ के साथ राधा-कृष्ण शास्त्र दामोदर नाम गुरु सहस्रनाम एवं दामोदर परिवार सहस्त्रनाम के साथ यज्ञ ने यजमानों टेकचंदजी द्वारा हजारों आहुतियां दी। जलाधिवास शेष पृष्ठ 12 पर ... महोत्सव मनाया जायेगा
प्रथम पृष्ठ का शेष ...भगवान दामोदर राधा - कृष्णा, गणेश जी शिव परिवार एवं आराध्य गुरु श्री टेकचंद जी महाराज की प्रतिमाओं घताधिवास, समाधि वास फलाधिवास, शकराधिवास, फलों, जड़ी बूटियां अनेक प्रकार के नदियों के जल पंचामृत से अभिषेक स्नान मंत्रोच्चार के साथ कराया। चतुर्थ दिवस 17 मई को नित्य धार्मिक कर्म पूजन पाठ के साथ राधा कृष्ण शास्त्र नाम गुरु सहस्त्रनाम एवं दामोदर सहस्त्रनाम के साथ यज्ञ ने यजमानों द्वारा हजारों आहुतियां दी भगवान दामोदर राधा कृष्ण गणेश जी शिव परिवार एवं आराध्य गुरु श्री टेकचंदजी महाराज की प्रतिमाओं का स्नपन, न्यास एवं अचल प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ। उज्जैन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सभी धार्मिक आयोजन हुए जिसमें आचार्य प. रामाधारजी त्रिवेदी द्वारा रूप से धर्मशाला एवं मंदिर वास्तु, पूजन मंडल पूजा, गणेश पूजन एवं भगवान राधा - कृष्ण सहस्रनाम, गुरु सहस्रनाम एवं धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कराएं उज्जैन में अनुष्ठान गेंदालाल जाधव सहपत्नी द्वारा पूर्ण किए गएउज्जैन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान राधा-कृष्णाजी की मूर्ति गेंदालाल जाधव, उज्जैन भगवान दामोदरजी की मूर्ति ट्रस्टी एवं देवगढ़ के हेमराज सोलंकी द्वारा भगवान गणेश की मूर्ति विनोद जी सोलंकी बड़नगर वालों द्वारा भगवान शिव परिवार की मूर्ति शांतिलाल गोयल बड़नगर वाले द्वारा एवं आराध्य गुरुदेव श्री टेकचंद जी महाराज की मूर्ति सुभाष गोयल बैरागढ़ वालों के द्वारा समाज को समर्पित की गई। 17 मई को मुख्य आयोजन राधा-कृष्ण मंदिर में शाम 4 बजे हुआ। जिसमें दामोदरजी भगवान राधा-कृष्णाजी, शिव परिवार एवं कलश का जलाभिषेक के साथ सभी धार्मिक क्रियाएं गई । शाम 7 बजे सभी प्रतिमाओं का स्नपन न्यास एवं वसोधीरा अचल प्राण प्रतिष्ठा कर महाआरती की गई। जिसमें सभी यजमान उपस्थित होकर भगवान दिलीप के प्रथम दर्शन का लाभ लिया। पंचम दिवस 18 मई को गुरुधाम कडछा आराध्य गुरु टेकचंदजी विश्व महाराज एवं भगवान दामोदर जी का अभिजीत मुहूर्त में पूर्णाहुति एवं महाआरती की गई एवं यजमान के साथ समाज जनों ने प्रथम दर्शन का लाभ लिया । आयोजन में पंच दिवस तक पूर्ण श्रद्धा के साथ यजमान मोहनलाल चोहान सांवेर, हेमराज सोलंकी देवगढ़, सुभाष गोयल बैरागढ़ देवास, नरेंद्र परिहार नसरूल्लागंज, सत्यनारायण सोलंकी देवास, कैलाश चौहान घाटाबिल्लोदस जगदीश देवड़ा चन्द्रावतीगंज, मगनलाल चौहान बैगन्दा, जगदीश चौहान सांवेर संदीप परिहार इण्डोरामा, मुकेश सोलंकी सागौर कुटी, हरिराम चौहान घाटाबिल्लोद ने सहपत्नी प्रतिदिन पूर्ण श्रद्धाभाव से आचार्य रामाधार जी त्रिवेदी बागली वालों के मार्गदर्शन में संपूर्ण धार्मिक क्रियाएं उक्त आयोजन में सम्पन्न कराई। इस आयोजन में ट्रस्ट पदाधिकारी रामेश्वर सोलंकी, दिलीप परमार, मुकेश सोनगरा नरेंद्र पडियार, सुभाष गोयल, हेमराज सोलंकी, रमेशचंद्र डाबी, अशोक सोलंकी, धनराज महेश्वरी, विश्व गुरु प्रवीण चौहान, गोपाल परमार के साथ समाज के शांतिलाल पंवार, हीरालाल परमार रूपकिशोर सोलंकी मनीष सोलंकी, जितेंद्र नायक, मनीष जाधव, रमेशचंद परमार दुबली गौरीशंकर चावड़ा उज्जैन महेश चौहान बेगन्दा मनोहरलाल परमार, शंकर पटेल मानपुरा वाले, परमानंद भुतिया सहित अनेक समाजजनों ने 5 दिन तक अपनी सेवाएं गुरु के चरणों में अर्पण की। पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महाजन में प्रतिदिन समाजजन अपनी श्रद्धा अनुसार यज्ञशाला की प्रदिक्षा कर लाभ लिया। श्री भागीरथजी सिसौदिया एवं कडछा ने पंडित श्री मांगीलालजी शर्मा द्वारा भी अपनी पूर्ण सेवाएं गुरु को समर्पित कीतृतीय दिवस में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भगवान कृष्ण की प्रतिमा पैर के जगह से खंडित हुई । जिस पर आचार्य द्वारा शास्त्रो के मतानुसार रात्रि में राधा-कृष्ण की दूसरी मूर्ति को लाकर एक ही दिन में सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर उज्जैन स्थित मंदिर में प्रतिष्ठित गुरु के की गई। पंच दिवसीय भोजन , प्रसादी के लाभार्थी महेश चौहान रूपकिशोर तालपत्रीवाले मुंबई, एसएस ग्रुप जितेंद्र इंदौर, मनीष सोलंकी उज्जैन थे। रमेशचंद पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चावड़ा के समापन अवसर एवं आराध्य बेगन्दा गुरु श्री टेकचंदजी महाराज की पटेल 271 वां जन्म उत्सव पर गुरुधाम भुतिया कडछा में आदर्श सामूहिक विवाह दिन का आयोजन किया गया। जिसमें चरणों 17 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे। प्राण इस अवसर पर समाज जनों द्वारा प्रतिदिन एवं ट्रस्ट द्वारा गृह उपयोगी वस्तुएं अनुसार वर वधू को भेंट की। 18 मई को लाभ मुख्य आयोजन में उज्जैन स्थित सिसौदिया धर्मशाला के निर्माण में ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप अपनी से अध्यक्ष मोहनलाल चौहान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक धार्मिक साथ जाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण स्वर्गीय किशोरी लाल जी सोलंकी खंडित उज्जैन की कमी खली और उन्हें शास्त्रो समाज में अतुल्य योगदान विशेष कृष्ण रूप से उज्जैन की धर्मशाला एवं ही राधा-कृष्ण मंदिर निर्माण एवं पूर्ण गुरुधाम के विकास में अद्वितीय प्रतिष्ठित सहयोग मार्गदर्शन एवं समाज के भोजन प्रति समर्पण भाव के लिए ट्रस्ट चौहान द्वारा एकमात्र समाज रत्न से विभूषित ग्रुप किया गया उनके कार्यो को याद । करते हुए मरणोपरांत समाज रत्न महोत्सव से स्वर्गीय श्री किशोरी लाल जी आराध्य की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या भाई सोलंकी एवं पुत्र मनीष सोलंकी गुरुधाम को समाज रत्न के सम्मान पत्र से विवाह समनित किया गया । इस अवसर जिसमें पर किशोरीलाल जी के साथ बिताए । हुए समय को याद करते हुए कई द्वारा समाजजनों के आंखों में आंसू आ वस्तुएं गए और एक गमगीन माहौल हो गया। इस अवसर पर पंच दिवसीय स्थित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भोजन ट्रस्ट के लाभार्थी महेश चंद्र चौहान मुंबई रूप एसएस ग्रुप के अशोक सोलंकी एवं मनीष सोलंकी का स्वागत किया एक गया। अंतिम दिवस समाज के समाजसेवी लगभग हजारों की संख्या में सोलंकी आयोजन में भाग लेकर कार्यक्रम उन्हें को सफल बनाएं कार्यक्रम का विशेष संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष मोहनलाल एवं चोहान के मार्गदर्शन में ट्रस्ट एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। अद्वितीय आभार सचिव दिलीप परमार ने माना।